Thursday, May 31, 2012

Release of Student's Journal for Media Literacy



इलाहाबाद विश्वविधालय के सेण्टर आफ मीडिया स्टडीज में हिन्दी
पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बी00 इन मीडिया स्टडीज के विधार्थियों द्वारा ''स्टूडेण्ट जर्नल फार मीडिया लिट्रेसी के दूसरे अंक का विमोचन समारोह आयोजित किया गया तथा इस अवसर पर विधार्थियों द्वारा तैयार की गयी र्शाट फिल्म दिखार्इ गयी। मीडिया रिसर्च सेल के निर्देशन में तैयार किये गये ''स्टूडेण्ट जर्नल फार मीडिया लिट्रेसी में पत्रकारिता के गिरते मूल्य और उसकी चुनौतियों, टीआपी के खेलनक्सलवाद और सरकार की भूमिका, 4-जी नेटवर्क तथा फोटोग्राफी से जुड़े आलेख  शामिल किये गये हैं। इसके सम्पादन में जिन विधार्थियों ने भूमिका निभार्इ है उनमें रिचा तिवारी, प्रतीक पाठक, सौरभ अग्रवाल, जनार्दन पाण्डेय, जया पाठक, अपराजिता बासुब्रजेश मिश्रा और संचित अग्रहरि शामिल हैं। इसी अवसर पर पी0जी0 डिप्लोमा इन फोटोजर्नलिज्म एण्ड विजुअल कम्युनिकेशन के विधार्थियों का विदार्इ समारोह भी सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान सेण्टर इंचार्ज सुनील श्रीवास्तव, कोर्स कोआर्डिनेटर धनंजय चोपड़ा तथा अध्यापकगण एस0के0 यादव, विधासागर मिश्र, सचिन मेहरोत्रा, प्रिया मनीष कुमार, अमित मौर्या, राकेश त्रिपाठी आदि उपसिथत थे।